क्या है ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना जाने विस्तार से
किसानों को आत्म-निर्भर बनाने तथा आय में वृद्धि करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है।
किसानों को खेती के लिए आवश्यक नए उपकरण खरीदने के लिए 30 से 50% तक धनराशि उपलव्ध करवाकर उन्हे सब्सिडी दी जाती है।
जिस के चलते किसान भाईयों को कृषि उपकरण लेने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा।
कृषि के लिए आवश्यक यंत्रों और उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है, सभी उपकरणों की सूचि आगे पढ़े।
– लेजर लैंड लेवलर
– रोटावेटर, पावर टिलर
– रेजड बेड प्लांटर
– ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
– ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
– स्वचालित रीपर
– ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
– मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
– पैड़ी ट्रांसप्लांटर
– सीड ड्रिल
– रीपर कम बाइंडर
– हैप्पी सीडर
– जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
– सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
– रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
– पावर हैरो
– पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
– मल्टीक्रॉप प्लांट्स
– ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
– मल्चर
– श्रेडर
यदि आप ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना की विस्तार से जानकारी चाहते है तो Read More पर क्लिक करें
Read More