इस दिन तक
ekyc नही की तो अब नही मिलेगा PM KISAN NIDHI का पैसा
किसानों को दों बार सहूलियत देने के बाद अब सरकार द्वारा ekyc के लिए सक्त कदम उठाया है।
ekyc प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए किसान भाइयों को ३१ जुलाई का आखरी अल्टीमेटम दिया है।
१० वी क़िस्त के बाद ही किसानों के लिए ekyc प्रक्रिया को जरुरी किया गया था फिर भी कुछ किसान इस प्रकिया से चुकें थे।
किसान सम्मान निधि से कोई किसान वंचित न रहे इसलिए ekyc प्रक्रिया की अंतिम तिथि को कई बार बदलना पड़ा था।
पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आनी है। लेकिन इस किस्त के आने से पहले आपका ई-केवाईसी होना जरूरी है।
सरकारी आकड़ों के मुताबिक 31 मई तक करीब 80 प्रतिशत किसानों ने ekyc करा लिया है। अब इसे पूरा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है।
अब भी यदि किसान भाइयों का ekyc पूरा नहीं होता तो 2000 रुपये की अगली 12वीं किस्त किसान भयों के खाते में नही आएगी।
किसान भाइयों से अनुरोध है की वे जल्द से जल्द ३१ जुलाई के पहले अपनी ekyc पूर्ण करें।
यहाँ पढ़ें