केंद्र सरकार ने दसवीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य नहीं किया था। इसलिए ई-केवाईसी नहीं होने के बावजूद दसवीं किस्त किसानों के खाते में जमा कर दी गई।
अगर आप किसान भाई है और पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर लॉग इन करने के बाद सबसे ऊपर Farmer Corner मेनू पर E-kyc का विकल्प दिखाई देगा।
फिर page पर ekyc टैब पर क्लिक कर आप को अपना आधार नंबर डालना होगा ,आधार नंबर के डालने के बाद आप को search के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
search करते ही आप के सामने एक नया कोलौम ओपन हो जायेगा , जहाँ आप को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा।
मोबाइल नंबर डालते ही आप को OTP generate का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा।
आप को उस OTP को दिए गये स्थान पर सबमिट करना होगा, जिस से आप की ekyc की प्रक्रिया सफलता पूर्वक हो जाएगी ।